धारचूला तहसील के दार्मा वेल्ली तीजम में फटा बादल। जिसके बाद तीज़म वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बह गया है।
पर्वतीय इलाकों में बारिश कहर आए दिन बरस रहा है। कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन जैसी समस्याएं पैदा हो रही है। वहीं धारचूला तहसील के तीजम में अफरातफरी का माहौल। पीड़ित ग्रामीणों नें एक विडिओ बना कर बादल फटने की सूचना प्रशासन को दी

यह घटना 8 जुलाई देर रात 12 बजे की है, जब बादल फटने के कारण गांव में अफरा तफरी मच गई। फिलहाल अभी तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। बादल फटने से नदियों का जल स्तर बढ़ गया हैं। प्रशासन की टीम मौके रेस्क्यू के लिए पहुंची है।
बता दें इधर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेडा (गौचर) के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण पुन: अवरुद्ध हो गया है।
लगातार हो रही बारिश व लैंडस्लाइड के कारण रात्रि के समय मार्ग खुलने की सम्भावना नहीं है। पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रूकने हेतु अवगत कराया जा रहा है। पुलिस प्रसाशन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे सुबह यात्रा मार्ग अपडेट लेकर ही अपनी आगे की यात्रा शुरू करें।
