Site icon

Chardham Yatra: यात्रियों की परेशानियों के मद्देनजर लिया गया फैंसला, हेली सेवाओं का संचालन शुरू

प्रदेश में चारधाम यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित हो रही है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हो चुकीं है।

उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा को बहाल कर दिया गया है। सरकार ने ये फैसला यात्रियों की परेशानियों के मद्देनजर लिया है। हालांकि,  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया था। डीजी सूचना बंशीधर तिवारी की ओर से सेवा बहाल करने की पुष्टि की गई है।

बता दें कि पाकिस्तान से तनाव के बीच साइबर हमले की भी बातें हो रही हैं। वहीँ एसटीएफ ने अपने साइबर कमांडो को सक्रिय कर दिया है। साथ ही एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है, जो कि हर प्रकार की वेब गतिविधियों पर नजर रख रही है। एसटीएफ की ओर से प्रदेशवासियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसमें लोगों को ऐसे माहौल में क्या सावधानी बरतनी चाहिए इन सब बातों को बताया गया है।

Exit mobile version