चमोली पुलिस ने 01 किलो 270 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान जारी है। अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये एसओजी चमोली पुलिस ने 01 किलो 270 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार किया।
सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, दंगों में संपत्ति के नुकसान पर होगी वसूली
पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार चैकिंग अभियान व ड्रग फ्री देवभूमि 2025 अभियान चलाए जा रहे है।
चमोली पुलिस द्वारा ग्रिफ तिराहा जोशीमठ के पास से दो लोगों को 650 ग्राम तथा 620 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से कुल 01 किलो 270 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया।
अभियुक्त राकेश कुमार के विरुद्ध थाना गोपेश्वर एवं कुलदीप कुमार के विरुद्ध थाना ज्वालापुर हरिद्वार में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है।