बद्रीनाथ के पीपलकोटी क्षेत्र में नाला उफान पर आने से तबाही मची हुई है। कई गाड़ियां भी मलबे में दब गई। साथ ही हाइवे में खड़े वाहन भी मलबे में दब गए।

उत्तराखंड के कई पार्वती इलाकों में हो रही तेज बारिश ने तबाही मचाई है। बारिश के कारण बदीरनाथ धाम के अहम पड़ाव पीपलकोटी क्षेत्र में अचानक से नाले में तेज बहाव में पानी आ गया। इस पानी के बहाव में कई गाड़ियां भी बहने लगी, और मलबे में दब गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश से लोग डरे हुए हैं।

Dehradun: सिंचाई नहर में हेड पर नहाते समय डूबने से किशोर की मौत, घटना से परिजनों का बुरा हाल
चमोली पुलिस कंट्रोल रूम की मुताबिक़ अभी हालात सामान्य हैं, किसी तरह की सड़क बंद नहीं हुई है व यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। मलबा आने की वजह से कुछ गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन और लोगों की सहायता से गाड़ी को निकाला जा रहा है। वहीं पानी का बहाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। यह घटना करीब 4:20 की बताई जा रही है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि पीपलकोटी में मलबे में फंसे वाहनों को निकाल लिया गया है व ट्रैफिक व यात्रा सुचारू है। वहीं पागलनाला में मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है जिसे कार्यदायी संस्था द्वारा सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है,जिसे जल्द सुचारू कर लिया जायेगा।
