11 दिसंबर की शाम करीब चार बजे मोपाटा सड़क में एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस हादसे में दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीँ एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में दम तोड़ दिया और युवती समेत दो घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
Dehradun: ऑनलाइन होगी राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया
सुचना के अनुसार मोपाटा गांव के विवाह समारोह में चौड़ व कोटेड़ा गांव के पांच लोग शामिल होने गए। कार में सवार सभी मोपाटा गांव में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव के लिए वापस आ रहे थे। समारोह में शामिल होकर सभी लोग एक किमी करीब पैदल सड़क तक पहुंचे। सड़क पर खड़ी चौड़ गांव के ही नारायण सिंह की कार में सवार हो गए। चालक के कार में सवार होने से पहले ही कार खाई में जा गिरी।

