केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग बाधित होने पर लगातार चल रहे रेस्क्यू कार्य में अभी तक SDRF ने कुल 474 लोगों को सुरक्षित रस्सियों तथा अन्य बचाव उपकरणों की सहायता से पार कराया।

प्रदेश लगातार हो रही बारिश के चले कई परेशानियां आ रहीं है। तेज बारिश के कारण भूस्खलन होने से कई सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो रहें हैं। जिससे चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को इन दिनों सावधानी बरतने की जरूरत है।

उत्तराखण्ड में चल रही केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग बाधित होने पर लगातार चल रहे रेस्क्यू कार्य के क्रम में आज SDRF ने 338 पुरुष, 126 महिला 10 बच्चे, कुल 474 लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से रस्सियों तथा अन्य बचाव उपकरणों की सहायता से पार कराया।
दिनांक 31 जुलाई 2025 को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य मुनकटिया क्षेत्र में वर्षा एवं बोल्डरों के गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने पर SDRF टीम द्वारा अन्य बचाव इकाईयों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। SDRF टीम प्रभावित क्षेत्र में फंसे श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों से सुरक्षित निकालने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

