कोडियाला से आगे साकनीधार के पास एक कार सड़क से पलट कर पहाड़ी पर अटक गई। वही गाड़ी को निकलते समय क्रेन भी गहरी खाई में गिर गई।

सूख रहे जलस्त्रोत होंगे अब पुनर्जीवित, पेयजल आपूर्ति को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जानकारी के अनुसार पंजाबी यात्रियों की गाड़ी खराब होने पर उन्होंने क्रेन मंगवाई थी। क्रेन ने कार को टो किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर क्रेन के ब्रेक फेल हो गए। जिस कारण क्रेन दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान क्रेन से बंधी कार भी गिर कर पहाड़ी पर अटक गई।
एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई चार जिंदगियां
जनपद टिहरी के कोडियाला से आगे साकनीधार के एक क्रेन जो एक कार को टो करने के दौरान ब्रेक फेल होने के कारण लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में दो व्यक्ति और क्रेन में दो व्यक्ति सवार थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कठिन परिस्थितियों के बावजूद गंभीर घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक सुरक्षित पहुंचाया और प्राथमिक चिकित्सा देकर तुरंत देवप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

