अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार शिक्षकों की कार शिप्रा नदी में गिरी।  इस हादसे में तीन की मौत, और एक शिक्षक घायल है।

भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातीघाट के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार शिक्षक दुर्घटना का शिकार हो गए। अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही एसयूवी अचानक अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे में सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर भौसोड़ा़ की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज हर्ष बहादुर पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ, पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया।

Pauri Garhwal: गुलदार ने 65 वर्षीय महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने की गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग

बचाव के बाद गंभीर रूप से घायल दो शिक्षकों को 108 आपातकालीन सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान तीसरे शिक्षक संजय बिष्ट ने दम तोड़ दिया। वहीं चौथे शिक्षक मनोज कुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *