पिथौरागढ़ जिले में एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां कोटमन्या से पांखू जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, चालक समेत दो लोग घायल हो गए हैं।

बता दे की कोटमन्या-पांखू मोटर मार्ग पर कार हादसे का शिकार हो गयी। जानकारी के अनुसार, कोटमन्या से पांखू को जा रही कार लोहाथल के पास अचानक सड़क से करीब 100 फीट नीचे गिर गई। जिसमें सवार गोकुल पाठक की मौके पर मौत हो गई। जबकि, कार चालक हरीश राम और मनीषा पुत्री बहादुर राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
Roorkee: पुलिस और गोकशी कर रहे बदमाशों के बीच मुठभेड़, मौके पर एक बदमाश घायल
हादसे की सूचना मिलने पर बेरीनाग थानाध्यक्ष महेश जोशी और हाईवे पुलिस टीम मौके पर पहुंची। और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया। जहां से एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
