पौड़ी गढ़वाल के देवप्रयाग मोटर मार्ग बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। पयाल गांव की सीमा के अंतर्गत एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 से 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं दोनों मृतकों की पहचान राजेंद्र सिंह (65 वर्ष), निवासी पयाल गांव, और यशपाल रावत, निवासी देवप्रयाग के रूप में की गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की. मृतकों की शिनाख्त एवं दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Pauri Garhwal: करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत , खबर सुन मां का बुरा हाल
पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर आवश्यक पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है, जबकि प्रथम दृष्टया वाहन के अनियंत्रित होने को कारण माना जा रहा है। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
