Site icon

बड़ा हादसा: ऋषिकेश हाईवे में पलटी ITBP के जवानों की बस, 7 जवान घायल

ऋषिकेश हाईवे ताछिला के पास आइटीबीपी के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि कुछ घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आपको बता दें कि ऋषिकेश हाईवे ताछिला के पास जम्मू कश्मीर से इलेक्शन ड्यूटी करके लौट रही आइटीबीपी के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सात जवान घायल हुए। मौके पर पहुंचे जाजल पुलिस टीम एवं स्थानीय युवाओं की मदद से घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

Chamoli: इस तिथि को बंद होंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

मौके पर पहुंची जाजल पुलिस ने बताया कि नरेंद्र नगर स्थित श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय में घायलों को लाया गया। जहां पर चिकित्सकों की टीमों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

आईटीबीपी के जवानों के साथ मेडिकल टीम के सदस्य अजय एवं मिलन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा घटना स्तर पर ही घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

Exit mobile version