गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों के भरी हुई बस झाला के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई।
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों से भरी हुई बस झाला के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच लगी। बस में सवार सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे है, जो गुरुवार को यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए गए थे।
पहाड़ी पर अटकी कार, खाई में गिरी क्रेन, SDRF ने बचाई 4 जिंदगियां
बस में कुल 31 लोग सवार
जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान बस में कुल 31 लोग सवार थे, जिसमें से पांच तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई है। हादसे के बाद सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से गंगोत्री भेजा गया है। सभी तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर आए है, जो यमुनोत्री धाम में दर्शन करने के बाद शुक्रवार को गंगोत्री जा रहे थे।

वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि 4 से 5 यात्रियों को हल्की खरोंचे आई। जिन्हें आपातकालीन 108 सेवा के वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया। जबकि अन्य यात्री दूसरे वाहन से धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए।
