पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. तो वहीँ अज एक और सड़क हादसे की खबर सामने आई है. उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में हुई इस दुर्घटना में 28 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है।
Uttarakhand: पौड़ी मैं दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, कई लोग घायल
उत्तरकाशी: मोरी ब्लॉक के जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम की एक बस संख्या आज सुबह सुनकुंडी गांव के पास सड़क से बाहर पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना मिली है. सूचना के अनुसार इस बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिनमें से सात लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं, अन्य लोग सुरक्षित बताए गए हैं. इस हादसे के तुरंत बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने राहत और बचाव कार्य किया. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में इलाज के लिए लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

बता दें, बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई. जखोल से 2 किलोमीटर आगे निकलने के बाद ही सुनकुंडी गांव के पास बस सड़क के बाहरी किनारे पर पलट गई थी. वहीँ जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने को कहा है.
