देवप्रयाग के पास सड़क हादसा हो गया। यहां बस और आईटीबीपी के जिप्सी की आपस में ही टक्कर हो गई। जिसमें आईटीबीपी इंस्पेक्टर और वाहन चालक बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

बता दें ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर पाली चुंगी के पास एक बस व आईटीबीपी के जिप्सी वाहन की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें आईटीबीपी इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल हो गए। जबकि वाहन चालक काफी चोटिल हुआ है।

30 यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, बाल बाल बची जान
वहीं पीछे बैठे जवान को भी हल्की चोटें आयी हैं। इसके बाद आईटीबीपी के इंस्पेक्टर अली को प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया।
