डोईवाला स्थित माइनिंग प्लांट के कमरे में एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने पर बवाल हो गया। लड़की की लाश खिड़की पर चुन्नी के सहारे लटकी मिली।
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के कुड़कावाला में कल शाम 5 जुलाई को एक दर्दनाक और रहस्यमय घटना सामने आई है। जहां सुसवा नदी के पास स्थित एक क्रेशर में एक नाबालिग कूड़ा बीनने वाली लड़की ने फांसी लगा ली और उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने त्वरित संज्ञान लिया। कल शाम मामले की जानकारी मिलते ही अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने डोईवाला एसओ से फोन पर घटना में गंभीरता से कार्रवाई व सभी संदिग्धो को कार्रवाई के घेरे में लेने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल से फोन पर वार्ता करते हुए मामले में बात की और इस घटना पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा, ताकि कोई भी मामले को या उसकी जांच को प्रभावित न कर सके।
जानकारी के मुताबिक, डोईवाला के कुड़कावाला नई बस्ती स्थित एक माइनिंग प्लांट में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव खिड़की पर चुन्नी के सहारे लटका मिला। यह लड़की केशवपुरी बस्ती की रहने वाली थी. जो कूड़ा आदि बीनने का काम करती थी।उधर, माइनिंग प्लांट में किशोरी की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। परिजन और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोग सीधे डोईवाला कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और कई घंटे तक डोईवाला चौक पर जाम लगाए रखा। हिंदू संगठन से जुड़े नरेश उनियाल का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें।
इसके अलावा नरेश उनियाल ने आरोप लगाया कि प्लांट में मौजूद कुछ लड़कों ने लड़की की पिटाई भी की।उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष होकर जांच करने की मांग की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। वहीं,डोईवाला चौक जाम करते वक्त डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेंद्र तडियाल के अलावा तमाम जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
