आज नीलकंठ से लक्ष्मण झूला आ रही एक चलती कार पर पहाड़ी से बोल्डर कार के अगले हिस्से पर गिरा। घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । कार में एक दंपत्ति और उनकी बेटी सवार थे।
ऋषिकेश- वहीँ लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने मनीष को निकटवर्ती अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि मनीष अपनी पत्नी और बेटी के साथ नीलकंठ से दर्शन कर वापस आ रहे थे। काली कुंड के पास अचानक पहाड़ी से बोल्डर कार के अगले हिस्से पर गिरा।
पीएम आवास योजना में निर्माण कंपनी की लापरवाही का शिकार बने लाभार्थी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी हासिल कर घायल हुए मनीष को अस्पताल भेजा। कार क्षतिग्रस्त होने और सड़क पर मलबा आने की वजह से नीलकंठ लक्ष्मण झूला मोटर मार्ग बंद हो गया। पुलिस ने जेसीबी से मालबा साफ कराकर नीलकंठ लक्ष्मण झूला मोटर मार्ग को सुचारू रूप से वाहनों के लिए खोल दिया है।

