नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बड़ा बवाल हुआ है। कांग्रेस ने 6 से 7 समर्थक पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने चुनाव दोबारा करने के आदेश दिए हैं।

बीजेपी और पुलिस पर कांग्रेसी दिन दहाड़े अपरहण करने का आरोप लगा रहे है। कांग्रेसियों ने पुलिस समेत 30 से 40 लोगों पर चार लोगों के साथ मारपीट करते हुए निजी वाहन में उठा कर ले जाने का आरोप लगाया है। साथी सोशल मीडिया पर इस मामले के कई वीडियो वायरल हो रही है।

चुनाव नैनीताल जिला पंचायत :- सरोवर नगरी नैनीताल जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण व मारपीट मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष, यशपाल आर्या साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता और दूसरी तरफ भाजपा के दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहें हैं।

इस मामले में कांग्रेस की तरफ से इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद हाईकोर्ट ने चुनाव दोबारा करने के आदेश दिए हैं। चुनाव की तिथि क्या होगी और क्या आगे की प्रक्रिया रहेगी इस बारे में अभी विस्तृत आदेश आना बाकी है। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह कोर्ट में उपस्थित हुई और उन्होंने प्रशासन और सरकार का पक्ष रखा।

Kedarnath Yatra- सोनप्रयाग में यात्रियों ने तोड़ा बेरियर, पुलिस से हुई नोक झोंक

नैनीताल में कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण होने के आरोप को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को दोबारा करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट लापता हुए जिला पंचायत सदस्यों का अभी तक पता नहीं लगने से नाराज है। अदालत ने स्पष्ट किया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और लापता जनप्रतिनिधियों को लेकर प्रशासन की निष्क्रियता चिंता का विषय है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *