उत्तराखंड के मदरसों के लिए बड़ा एलान, अब मदरसों की असेंबली में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी जाएगी। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का यह कहना है की इस विषय को पढ़ाने की व्यवस्था भी नए शैक्षणिक सत्र में होगी। जिससे बच्चे सेना के पराक्रम की कहानियों से परिचित होंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड से 450 मदरसे पंजीकृत हैं। राज्य के मदरसों में ‘आपरेशन सिंदूर’ का पाठ पढ़ाने की तैयारी पूरी है। और जल्द ही बोर्ड का परिणाम भी आने वाला है जिसके बाद नया सेशन शुरू होगा। इसका पाठ तैयार करने का काम पाठ्यक्रम समिति करेगी।
Pauri Garhwal: तेज हवा और बारिश का कहर, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं आई बाढ़ ने मचाई तबाही!
बता दे पाकिस्तान की कायराना हरकत के जवाब में भारतीय सेना का पराक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पूरे देश ने देखा। यह अभियान 7 मई 2025 को लॉन्च किया गया था और इसमें भारत ने नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस ऑपरेशन का उद्देश्य पाकिस्तान और PoK में आतंकी ढांचे को निशाना बनाना था।

Dehradun: सिंचाई नहर में हेड पर नहाते समय डूबने से किशोर की मौत, घटना से परिजनों का बुरा हाल
वहीँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी वर्गों से लेकर बच्चों को सेना के शौर्य के बारे में पढ़ना चाहिए । ताकि भारत की शक्ति का देश के नौजवानों को गौरव महसूस हो सके।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूर दृष्टि और नेतृत्व के कारण भारत की तरफ आंख उठाके देखने वालो का नामों निशान मिटा दिया जाएगा।
