पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र केंद्र सरकार सतर्क हो गई सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी में मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी सूचनाओं का प्रसारण करते समय सावधानी बरती जाए, विशेषकर उन मामलों में जो सुरक्षा बलों की रणनीति और ऑपरेशन्स से संबंधित हों।

बता दे सभी टीवी चैनलों को केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के नियम 6(1)(पी) का पालन करने के लिए कहा है, जिसमें आतंकवाद विरोधी अभियानों के लाइव कवरेज पर रोक लगाने का प्रावधान है।

Kashipur: चलते टेंपो में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों से लूटे गए आभूषण, नकदी बरामद

यह एडवाइजरी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों का सीधा प्रसारण न करें। मंत्रालय ने कहा है, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों का सीधा प्रसारण न करें।’

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कश्मीर के पहलगाम हमले के बीच यह एडवाइडजारी जारी की है। 26 अप्रैल, 2025 को जारी बयान में मंत्रालय ने कहा है कि हालात को देखते हुए देशहित में मीडिया चैनल लाइव कवरेज करते हुए सावधानी बरतें। एडवाइजरी में 8 निर्देश दिए गए हैं।

Pauri Garhwal: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल वैन, 7 बच्चों समेत 9 लोग घायल

साथ हि कहा की सभी हितधारकों से अनुरोध है कि वे सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ रिपोर्टिंग जारी रखें, और राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखें। यह आदेश मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया गया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *