उत्तराखंड में पत्रकारों पर बढते हमलों की निंदा करते हुए राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष विशन कण्डारी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन सौंपा गया।

देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रदेश में IAS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले

जिलाध्यक्ष विशन कण्डारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह हमला मात्र पत्रकारों पर नही बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ लोकतंत्र पर हुआ है। ऐसे हमलों से सरकार पर से जनता का विश्वास हटता है। मीडिया प्रभारी रविंद्र सेमवाल ने कहा कि इस सरकार में न महिला सुरक्षित है, न बेटियां। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

वरिष्ठ कार्यकर्ता आर आर पी , वीर सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में फैल रहे शराब माफिया, भू माफियाओं पर सरकार का सही शिकंजा नही कसा जा रहा। इससे स्पष्ट है कि सरकार कानून व्यवस्था पर शिफर है।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की थी की योगेश डिग्री के साथ मारपीट करने वाले अन्य हमलावरों को भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पत्रकार योगेश डिमरी सहित उनके अन्य साथियों पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं।

उत्तराखंड: क्या है हिलजात्रा, सीएम धामी ने हिलजात्रा महोत्सव के आयोजन के लिए ₹5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की

ज्ञापन देने वालों में अरविंद कण्डारी, सुभाष नोटियाल, संजय बिष्ट, सुरेश कोठियाल, राकेश बेलवाल  अमरीश नोटियाल, आदि शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *