Site icon

Haldwani: अमेरिका जेल में बंद ड्रग्स सौदागर के घर ED की छापेमारी

अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने व मनी लांड्रिंग के आरोपित बनमीत के घर ईडी ने शुक्रवार को रातभर तलाशी ली। शनिवार की सुबह पांच बजे यानी 24 घंटे बाद टीम वापस लौट गई है।

बता दें कि शुक्रवार को अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने व मनी लांड्रिंग के आरोपित बनमीत नरूला के घर की प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने तलाशी ली। टीम ने रातभर जांच की और शनिवार की सुबह पांच बजे वापस लौट गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है। साथ ही बनमीत के एक परिवारिक सदस्य को गिरफ्तार भी किया गया है।

उत्तराखंड वासियों को लगेगा बिजली का झटका, इतना बढ़ेगा बिजली का रेट

इससे पहले हल्द्वानी के तिकोनिया गुलाटी चिकन वाली गली में रहने वाले बनमीत नरूला अप्रैल 2019 में लंदन में गिरफ्तार हुआ था। मार्च 2023 में उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। इसी साल जनवरी में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया था। अमेरिका कोर्ट ने बनमीत को डार्क वेब में ड्रग्स बेचने के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई है। वह जेल में बंद है। इसके अलावा बनमीत से 150 मिलियन डालर जब्त करने का भी आरोप है।

बनमीत हल्द्वानी का रहने वाला है, इसलिए शुक्रवार की सुबह पांच बजे ईडी व देहरादून पुलिस हल्द्वानी पहुंची। ईडी व देहरादून पुलिस ने बनमीत के घर की शुक्रवार की रात को घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी थी। पुलिस बनमीत के परिवारजनों से रातभर पूछताछ करती रही। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की जांच की गई। बैंक में लेनदेन के मामले की जांच के लिए दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। पुलिस को तलाशी के समय कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले।

Exit mobile version