उत्तराखंड के बागेश्वर में हो रही तेज़ बारिश के बाद सरयू नदी रौद्र रूप में आ गई है। दानपुर क्षेत्र के कपकोट, लोहारखेत, शामा और सौंग इलाकों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ बहाव भी तेज है।

उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की समस्या
चमोली- कल रात हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, थिरपाक गांव के बगल से बहने वाले बरसाती नाले ने तोड़फोड़ मचा दी, आपको बता दें इस नाले का पानी और मलवा घरों के अंदर तक घुस गया। घरों के पास में बने सुरक्षा दीवार का नामोनिशान मिट गया है और रात में हुए इस अतिवृष्टि में 1 से 2 शौचालय के बहने की खबर भी सामने आ रही है।

वहीं 2 गोशाला भी इसकी चपेट में आए हैं, जिसमें मौजूद 1 बैल और 2 बकरी की मौत की खबर है। साथ ही ग्राम थिरपाक के गरीब लाल जी के 1 बैल और 2 बकरी मलवे की चपेट में आने से मौत के घाट उतर गए,वहीं मलवा पूरे खेतों में भर गया है, जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
