Site icon

रामनगर: काशीपुर में पकड़ा गया 20 फीट लंबा और 1 क्विंटल 75 किलो का विशाल अजगर

काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी से अब तक का सबसे लंबा व वजनदार अजगर पाइथन मिला है,जिसका वजन 1 कुंतल 75 किलो से ज्यादा बताया गया जबकि लंबाई 20 फ़ीट से ज्यादा है

बता दें कि रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिमी की सेव द स्नेक टीम ने तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी से अब तक का सबसे लंबा व वजनदार अजगर पाइथन को रेस्क्यू किया है, जिसका वजन 1 क्विंटल 75 किलो से ज्यादा बताया गया। जबकि लंबाई 20 फीट से ज्यादा है।

तराई पश्चिमी के आबादी वाले मैदानी इलाकों में अक्सर बड़े आकार के सांप दिखाई देते हैं, जिन्हें विभाग द्वारा बचाकर घने जंगल में छोड़ दिया जाता है। इस बार रेंज अधिकारी की सूचना पर कार्यरत तालिब हुसैन की टीम ने एक घर के पास के खेत में प्रवेश कर गए विशाल अजगर को संभाला।

Dehradun: स्कूल के खेल मैदान पर कब्जा लेने पहुंचे पूर्व डीजीपी रतूड़ी, शिक्षक और छात्रों ने कलेक्टर से की शिकायत!

तालिब हुसैन ने बताया कि अब तक सैकड़ों पायथन रेस्क्यू किए जाने के बावजूद यह अब तक का सबसे लंबा और वजनदार अजगर है। तराई पश्चिम के रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने पुष्टि की कि इतना बड़ा पायथन पहली बार पकड़ा गया है, जिसे जल्द ही सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

 

Exit mobile version