रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हो गया। प्रातः 8:30 बजे कार वाहन के उपर पहाड़ी से काफी मलबा गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
रुद्रप्रयाग में राजस्व निरीक्षक क्षेत्र गुप्तकाशी क्षेत्राअंतर्गत विद्यापीठ से 500 मीटर आगे कालीमठ मार्ग पर बारिश के चलते पहाड़ी से सड़क पर मालवा गिर गया।
सड़क पर चल रही कार वाहन के उपर पहाड़ी से काफी मलबा गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त वाहन चालक अनिल कुमार पुत्र मदन लाल निवासी मथुरावाला देहरादून उम्र 42 वर्ष चला रहा था।
चालक सुरक्षित है, और वाहन में चालक के अलावा अन्य कोई सवार नही था।