अभिनेत्री और बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह मामला चंडीगढ़ एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। आरोप है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। इस मामले में आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है और जांच बैठा दी गई है।

मामले में कंगना रनौत की ने शिकायत दर्ज

इस मामले में कंगना रनौत ने शिकायत दर्ज कराई और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। माना जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने पर कंगना इस बारे में कोई बयान दे सकती हैं। दोपहर साढ़े 3 बजे यह घटना हुई थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर दिए कंगना रनौत के बयान से CISF की सुरक्षाकर्मी आहत थी। फिलहाल एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी ने कुलविंदर को कमांडेंट कमरे में बैठाकर रखा है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ क्यों मारा।

विक्रमादित्य ने फेसबुक पर लिखा पोस्ट…

तो अब वहीं इस मामले में विक्रमादित्य ने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में कहा कि “मंडी की सांसद पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा सुरक्षाकर्मी द्वारा ये हरकत की गई जिन पर सुरक्षा का जिम्मा होता है अपनी बात को रखने का और भी सभ्य तरीका होता है।”

नशे में धुत पिता ने पड़ोसी के साथ मिलकर 6 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

हरियाणा सीएम ने मामले में क्या कहा?

इसके अलावा इस मामले पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने के मामले पर अभी जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। “वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा “सुरक्षा एजेंसी का काम सुरक्षा करना होता है। लोकतांत्रिक तरीके से सब लोग अपनी बात रखते हैं लेकिन सिक्योरिटी के नाते से उनको यह काम शोभा नहीं देता है। सीआईएसफ के नियम के तहत महिला जवान पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि महिला कॉन्सटेबल को गिरफ्तार कर लियाग या है”।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *