चमोली के एक गाँव में गुलदारों ने दो खच्चरों को अपना निवाला बना दिया। शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गए।
कर्णप्रयाग ब्लाक के ग्राम पंचायत कुनेथ में गुलदार की दहशत। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। ग्राम पंचायत के स्वर्का गांव के एक ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने आवासीय मकान के समीप ही उन्होंने अपने दो खच्चरों को बांधा था। शुक्रवार सुबह लगभग 3.30 बजे दो गुलदारों ने उनके दोनों खच्चरों को अपना निवाला बना दिया। बताया कि खच्चरों के हिनहिनाने की आवाज पर वे घर से बाहर आए तो गुलदार खच्चरों पर चिपटे थे। जब शोर मचाया तो गुलदार जंगल की ओर भाग गए।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2025 मुख्य परीक्षा स्थगित
ग्रामीण का कहना है की वे खच्चरों में सामान ढो कर अपने परिवार की आजीविका चलाते थे। कुनेथ की ग्राम प्रधान सरिता देवी, कर्णप्रयाग के प्रधान संगठन के अध्यक्ष उमेश खंडूड़ी, पुष्कर सिंह रावत आदि ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर दहशत के पर्याय बने गुलदार को पकड़ने तथा पीड़ित परिवार को मानकों के अनुरूप मुआवजा देने की मांग की है।
