ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमे एक तेज रफ्तार बस और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यगांव के पास एक तेज रफ्तार बस और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र से आए एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पाली भेजा गया।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश कहर, बादल फटने से मची तबाह, पहाड़ी गिरने लगे पत्थर
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बुटोला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रही एक बस और ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम की ओर जा रही एक निजी कार मूल्यगांव के पास आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में दिल्ली के जनकपुरी निवासी अजीत सिंह (41 वर्ष), उनकी पत्नी उषा रानी (41 वर्ष) और बेटी कनक (16 वर्ष) सवार थे। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी पाली भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बदरीनाथ हाईवे पर आज ये तीसरा हादसा है। इससे पहले बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर में सवारियों से भरी बस अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 9 लापता है. जबकि बाकी 8 घायल हैं।
