नैनीताल में कुछ दिनों से हालिया घटना के बाद अशांति का माहौल दिख रहा है तो वहीँ इसे समय में पुलिस ने आज शहर में फ्लैग मार्च निकालकर आम जनता के बीच कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के प्रति विश्वास जगाने का संदेश दिया।

फ्लैग मार्च का प्रारंभ नैनीताल थाने से हुआ, जहाँ से पुलिस की टीमें खड़ी बाजार, बड़ा बाजार, चीनाखान, रिक्शा स्टैंड, माल रोड और घोड़ा स्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों से होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त लगाई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

Haldwani: सात साल की मासूम से दरिंदगी !, शरीर पर कई चोट के निशान, मां ने मंगा इंसाफ
SSP नैनीताल मीणा द्वारा बताया गया कि नैनीताल पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए कटिबद्ध है, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की की “सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी और भ्रामक खबरों से सावधान रहें। वरना ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम चाहते हैं कि आम जनता पुलिस पर भरोसा करे और किसी भी अराजक तत्व की सूचना तुरंत दे।”
