केदार बाबा के आशीर्वाद और हर हर महादेव के जयकारों के साथ केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली भारतीय सेना के भक्तिमयी बैंड की धुनों के साथ धाम के लिए रवाना हुई। इस मौके पर भक्तों में खासा उत्साह दिखा।

बता दें कि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। वहीं इससे पहले सोमवार को भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली को रावल भीमाशंकर लिंग सहित बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करावाया।

सुरक्षा अभियानों के लाइव कवरेज पर रोक, भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
इससे पहले पंचमुखी उत्सव मूर्ति को को पंच स्नान करवाया गया तथा डोली में विराजमान कर साज-सज्जा की गयी।इस अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्यरूप से फूलों से सजाया गया व भारी संख्या में श्रद्धालुजन दर्शन को पहुंचे।

आज प्रथम रात्रि पड़ाव गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर में डोली विश्राम करेगी। कल फाटा और उसके बाद डोली गौरीकुण्ड पहुंचेगी। एक मई को डोली केदारनाथ के लिये रवाना होगी। दो मई को विधिविधान के साथ बाबा श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे।

