आज का दिन उत्तराखण्डवासियों के साथ ही समस्त देशवासियों के लिए भी विशेष है। दिनांक 12 फरवरी 2022 को सीएम धामी ने जनता के समक्ष जो वादा किया था कि हम प्रदेश के सभी नागरिकों को समान अधिकार देंगे और वो आज 2025 को प्रदेश में UCC लागू कर दिया है।
मुख्य सेवक सदन में आयोजित समारोह में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत तौर पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की अधिसूचना का अनावरण, यूसीसी पोर्टल ucc.uk.gov.in का शुभारंभ और यूसीसी नियमावली बुकलेट का विमोचन किया।
उत्तराखंड: अब जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, सीएम धामी ने दी मंजूरी
यूसीसी पोर्टल पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अपने विवाह का पहला पंजीकरण कराया, जिसका प्रमाणपत्र मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री को सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यूसीसी के तहत सर्वप्रथम पंजीकरण कराने वाले पांच आवेदकों को भी प्रमाणपत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब प्रदेश में प्रति वर्ष 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर को लेकर जितने भी संकल्प लिये गये थे, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे किये गये हैं।
इस अवसर पर यूसीसी नियमावली समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने यूसीसी नियमावली के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सचिव शैलेश बगोली ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।