27 नवम्बर की रात एक्सप्रेस ट्रेन कोटद्वार से एक बेजुबान की जान चली गयी। एक्सप्रेस ट्रेन सनेह रोड हाल्ट स्टेशन से रात 10:20 बजे ट्रेन नजीबाबाद की ओर बढ़ी, उसी समय ट्रैक के किनारे चंदनपुरा नई बस्ती क्षेत्र में अचानक हाथी ट्रैक पर आ गया।
बारात की गाड़ी हुई सड़क हादसे का शिकार, 4 की मौत
बता दें की कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चली एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से एक हाथी की मौत हो गई। देर रात इसके बाद बृहस्पतिवार सुबह जब घटना का पता चला तो पोस्टमार्टम के बाद हाथी का शव दफना दिया गया। वहीँ एक वर्ष पहले भी इसी ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत हो चुकी है।
बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को मिली धमकी
यह घटना बुधवार रात 10 बजे की बताई जा रही है, जब एक्सप्रेस ट्रेन कोटद्वार से रवाना हुई। सनेह रोड हाल्ट स्टेशन से रात 10:20 बजे ट्रेन नजीबाबाद की ओर बढ़ी, तो तभी अचानक ट्रैक के किनारे चंदनपुरा नई बस्ती क्षेत्र में हाथी ट्रैक पर आ गया। उस समय ट्रेन पूरी रफ्तार पर थी। तेज टक्कर लगने से हाथी ट्रैक से बाहर बाईं ओर गिरा और मौके पर नही उसकी मौत हो गयी।