जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहाँ BSF जवानों की बस खाई में गिरने से 27 जवान घायल और 3 जवान शहीद हो गए। बीएसएफ कर्मियों के अलावा एक नागरिक चालक भी घायल हो गया। सभी जवानों की ड्यूटी चुनाव में लगी थी।
ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन पर दिखा अजगर, जान बचने इधर उधर भागे यात्री, मची अफरा तफरी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। यह दुर्घटना ब्रेल वॉटरहेल इलाके में हुई, जहां बस सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी। अधिकारियों के अनुसार, बस में BSF के 36 जवान सवार थे। जिसमे से से 27 जवान घायल और 3 जवान शहीद हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है की, सभी जवानों की ड्यूटी चुनाव में लगी थी। बस चुनाव के दूसरे चरण के लिए जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुआ।