उत्तरकाशी धराली मे बादल फटने की घटना के बाद, हर्षिल आर्मी बेस कैंप के ऊपर भी आपदा ने तबाही मचाई। निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8- 10 जवान लापता हुए हैं।
हर्षिल में तैनात 14 राजरिफ यूनिट के जवान, अपने साथियों के लापता होने के बावजूद, राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मुश्किल हालातों के बावजूद करीब 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। साथ ही जो लोग लापता हैं, उनकी तलाश जारी है।

उत्तरकाशी में आयी आपदा से प्रभावित 80 स्थानीय लोगों को सुरक्षित रिलीफ कैंप में पहुंचाया गया है। सभी को भोजन, पानी और आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। राहत शिविर में आईटीबीपी के चिकित्सक लगातार लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं और जरूरी प्राथमिक उपचार भी दे रहे हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि राहत बचाव में लगी टीमों ने धराली गांव से 60 लोगों को सुरक्षित कोपांग आईटीबीपी कैंप और 50 को गंगोत्री पहुंचाया गया है। साथ ही घटना में चार लोगों की मौत, 30 लोग लापता हैं। वहीं, 30 होटलों और दुकानों को नुकसान हुआ है।
उत्तरकाशी में तबाही का दिलदहलाने वाला मंजर, धराली के बाद आर्मी बेस कैंप के ऊपर फटा बदल
हादसे में राहत बचाव कार्य में लगभग 150 आर्मी के जवान लगे है साथ ही NDRF, SDRF की टीम भी रेस्क्यू कार्य में लगी है।
