चमोली जिले के बद्रीनाथ में राहत बचाव कार्यों में हैलो रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। अब तक 47 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है, इसके बाद 8 मजदूरों का रेस्क्यू किया जाएगा।

चमोली: माणा के पास ग्लेशियर टूटने से 50 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका

बता दे की 28 फ़रवरी को मोली जनपद में माणा गांव और माणा पास के मध्य हिमस्खलन की सूचना प्राप्त हुई है। जिसके बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी की ओर आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए हैं। यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग से बर्फ हटाने वाले 57 मजदूरों के घटना स्थल के समीप होने की जानकारी मिली। आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया।

Haridwar: पुलिस और बदमाशों के बीच अचानक मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

वहीँ जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 55 में से 33 लोग सकुशल मिल गए थे कहा कि तीन जो गंभीर घायल थे उनका इलाज माणा आइटीबीपी अस्पताल में चल रहा था। जिन्हें आज हेली के माध्यम से जोशीमठ लाया गया है अब उनका उपचार जोशीमठ आर्मी अस्पताल में किया जा रहा है। कहा कि अभी तीनों घायल मजदूरों की स्थिति स्थिर है। बताया कि NDRF की टीम भी जोतिर्मठ में मौजूद है जिसमें 28 लोग शामिल है। कहां की आज मौसम साफ है जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *