Site icon

Pauri Garhwal: बाल संरक्षण गृह में 17 साल के नाबालिग ने की आत्महत्या, टी-शर्ट के सहारे फंदा लगाकर दी जान

पौड़ी के बाल सुधार गृह में 17 वर्षीय एक किशोर ने बाथरुम में टी-शर्ट के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। 

गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर हेलमेट पहनकर रास्ता पार करेंगे यात्री, सीएम धामी ने केदारघाटी के लिए जारी किए 30 करोड़

जिला मुख्यालय पौड़ी के बाल संरक्षण गृह में एक 17 साल के नाबालिग ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पुरे इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है। अभी आत्महत्या के पीछे के कारणों पुष्टि नहीं हो पाई है।

वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से आत्महत्या के पीछे का करणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल किशोर पॉक्सो एक्ट के मुकदमे के कारण सुधार गृह भेजा गया था। साथ ही परिसर में लगे CCTV कैमरों को देखा जा रहा है वहीं जाँच पूरी होने के बाद साफ होगा कि आत्महत्या का मुख्य कारण क्या रहा होगा।

कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से जिलाधिकारी सविन बंसल की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यो को लेकर वार्ता

सूचना के अनुसार किशोर के खिलाफ 25 जून को कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज हुआ था। अगस्त 2021 में युवक के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज है।

 

 

Exit mobile version