Site icon

यहां सड़क पर पलटी रोडवेज बस, बस में 34 यात्री सवार

आज सुबह तीन धारा के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक रोडवेज बस सड़क पर पलट गई। सभी यात्री सकुशल बताए जा रहे हैं

आज सुबह 6:00 राष्ट्रीय राजमार्ग -07 ऋषिकेश बद्रीनाथ पर शिवमूर्ति के पास एक रोडवेज बस सड़क पर पलट गई है।

बस चंडीगढ़ से श्रीनगर जा रही थी, जिसमे 34 यात्री सवर थे।

इस दुर्घटना में सभी सकुशल है। परीचालक सहित 08 यात्रीयों को हल्की चोटें आई है।

यात्रियों को पुलिस द्वारा अपने सरकारी वाहन व LNT (रेलवे कंपनी) के वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बागी, देवप्रयाग पहुंचाया गया है।

 

Exit mobile version